Vision Live/Greater Noida
तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत तम्बाकू मुक्त युवा अभियान-2.0 के तहत देश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नडडा द्वारा देश के समस्त मेडिकल कॉलेजों में तम्बाकू उन्मूलन केन्द्र का लोकार्पण किया गया। जिसमें गौतमबुद्ध नगर स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा भी शामिल है। संस्थान में निदेशक डा0 सौरभ श्रीवास्तव के निर्देशन में तम्बाकू उन्मूलन केन्द्र के नोडल अधिकारी डा0 अनुराग श्रीवास्तव द्वारा पंजीकरण केन्द्र पर लोकार्पण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कराया गया। लोकार्पण के साथ ही संस्थान में जनता के लिए तम्बाकू उन्मूलन की सुविधा सुलभ हो गयी है एवं जिले की जनता इसका लाभ ले सकेगी। इस कार्यक्रम के दौरान अस्पताल के स्टॉफ सहित कई मरीज व उनके परिजन उपस्थित रहे।