Vision Live Yeida City
साफ सफाई को लेकर अब यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण अपनी गहरी नींद से जाग उठा है।
"जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह के प्रस्ताव पर यमुना प्राधिकरण ने अपने अधिसूचित क्षेत्र के ड्रेनेज सिस्टम की साफ सफाई हेतु 02 करोड रुपए की धनराशि जारी किए जाने हेतु आदेश जारी किया है। "यमुना प्राधिकरण कराएगा जल निकासी हेतु नालों की सफाई, युद्धस्तर पर होगी ग्रामीण क्षेत्रों की साफ़ सफ़ाई।
विगत दिनों भारी बरसात और सिंचाई विभाग द्वारा बरसात से पूर्व नालों और माइनरों की साफ सफाई न होने की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गई थी। जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने भी ग्रामीण क्षेत्रों का अधिकारियों के साथ भ्रमण किया और स्थितियों का धरातल पर जाकर जायज़ा भी लिया था।
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुण वीर सिंह को प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में जल निकासी के पर्याप्त और समुचित प्रबंध किए जाने हेतु धनराशि जारी किए जाने के लिए पत्र भी प्रेषित किया था, उसी क्रम में यमुना प्राधिकरण ने जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह के पत्र पर दो करोड रुपए की धनराशि ग्रामीण क्षेत्रों में नालों की साफ सफाई हेतु जारी किए जाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। अब नालों की साफ सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाएगा।