Vision Live/Noida
भारतीय किसान यूनियन( भानु) की 11 तारीख को लखनऊ मे होने जा रही महापंचायत को लेकर नोएडा के सिलारपुर गांव मे एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। नोएडा से सैकड़ों किसान महापंचायत में पहुँचेंगे । पंचायत की अध्यक्षता रामकेश गुर्जर ने की और संचालन ओमप्रकाश गुर्जर ने किया । भाकियू( भानु) के राष्ट्रीय महासचिव बेगराज गुर्जर व राष्ट्रीय महामंत्री चौधरी बीसी प्रधान ने कहा कि नोएडा से किसान सैकडो की संख्या में लखनऊ कूच करेंगे, क्योंकि किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है और सरकार अपने वायदे से भाग रही है। नोएडा अध्यक्ष राजवीर मुखिया और मीडिया प्रभारी सुभाष भाटी ने कहा कि न तो किसानों की बात राज्य सरकार सुन रही है और न ही केंद्र सरकार सुनने को तैयार है। पूरे हिंदुस्तान के किसान परेशान है। इसलिए राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने 11 तारीख को लखनऊ में महापंचायत रखी है ,जिसमें आर पार की लड़ाई होगी और गरीब किसान मजदूर की बात सरकार के सामने रखेंगे। इस मौके पर प्रेम सिंह भाटी ,सुभाष भाटी ,राजकुमार, मोनू ,आनंद भाटी, बलराज बैसोया, अनिल बैसोया, महेश तवर, कमल बैसोया ,चंद्रपाल, हरमिन कश्यप ,सोनू अवाना ,सुनील अंबावता, गोविंद अंबावता ,महरदीन इत्यादि किसान उपस्थित रहे ।