विद्यार्थियों ने किया समाचार चैनल की व्यवहारिक प्रक्रिया का अवलोकन
Vision Live/Greater Noida
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं मीडिया अध्ययन विभाग के छात्र एवं छात्राओं के लिए शुक्रवार को मीडिया भ्रमण का आयोजन किया गया। इसके तहत एक प्रतिष्ठित समाचार चैनल न्यूज-नेशन की व्यवहारिक कार्यप्रणाली का अध्ययन विद्यार्थियों ने किया। इस मीडिया भ्रमण में बीए जनसंचार के प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने अपनी सक्रिय सहभागिता दर्ज की।
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय की अधिष्ठाता और जन संचार विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर बंदना पांडेय ने मीडिया भ्रमण के बारे में बताया कि यह विभाग के समस्त छात्र-छात्राओं के लिए एक ऐसा व्यवहारिक अध्ययन होता है जिसमें विद्यार्थी किसी प्रमुख समाचार चैनल या मीडिया संस्थान में जाकर वहां समाचार सामग्री निर्माण के हर पहलू से लेकर, उसके प्रसारण की जटिल प्रक्रिया को देखते और समझते है। चूंकि अधिकांश विद्यार्थियों को निकट भविष्य में किसी मीडिया संस्थान में जाकर ही कार्य करना है, इसलिए अध्ययन के दौरान ही उन्हें, अपने कार्यक्षेत्र को देखने और समझने का एक अवसर भी इस मीडिया भ्रमण से मिलता है। हमारा विभाग, समय-समय पर प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया संस्थानों में अपने सभी छात्रों को मीडिया भ्रमण के अवसर को उपलब्ध कराता रहता है।
इस मीडिया भ्रमण में बीए जनसंचार के विद्यार्थियों एवं उनके साथ मार्गदर्शक के रूप में विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. आशुतोष वर्मा एवं डॉ. प्रतिमा शामिल थे ।