BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

एस.के.ए. मेट्रोविल सोसाइटी, ग्रेटर नोएडा में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ रक्तदान शिविर


Vision Live/Greater Noida 
 एस.के.ए. मेट्रोविल सोसाइटी, ईंटा 2, ग्रेटर नोएडा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन डॉ. अमित कसाना और पूनम कसाना द्वारा किया गया, जिसमें गौतम बुद्ध नगर चैरिटेबल ब्लड सेंटर की मेडिकल डायरेक्टर डॉ. अनीता गुप्ता व श्रीमती रेखा चौहान का सहयोग रहा।
विनोद कसाना मीडिया प्रभारी श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा ने बताया कि इन दिनों अस्पतालों में डेंगू व मलेरिया के अत्याधिक पेशेंट भर्ती हो रहे है और सभी को ब्लड की व प्लेटस की बहुत जरूरत पड़ रही है। इसी के मद्देनजर डॉ अमित कसाना से आग्रह किया गया और उन्होंने पूरी लगन से रक्तदान शिविर लगवाया।  इस शिविर में कुल 35 सदस्यों ने इस नेक कार्य में आकर रक्तदान किया। शिविर में विशेष सहयोग  सम्राट पाठक, विक्रम गुर्जर और सुशील गोयल का भी रहा ।
आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया और निवासियों द्वारा दिखाए गए सामुदायिक भावना की प्रशंसा की और कहा कि रक्तदान महा दान है। आप एक यूनिट रक्तदान करके व्यक्ति के जीवन को बचाने में बहुत बड़ा योगदान करते हैं जिसे आप पहचानते भी नही हो आओ हम सब मिलकर समय समय पर इस नेक कार्य मे सहयोग करते रहें ।