Vision Live/Dankaur
हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता के घर पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला प्रकाश माया है। इस हमले में एक 58 वर्षीय बुजुर्ग के सिर में चोट आई है। पीड़ितों की ओर से हमलावरों को नामजद करते हुए घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले में जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना दनकौर के गांव नवादा में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता नीरज सरपंच के घर आकर एक व्यक्ति ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया । हमले में नीरज सरपंच के पिता सुभाष चंद्र उम्र 58 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
बताया गया है कि सुभाष चंद्र के सिर और सीने में में गहरी चोट आई है और उन्हें इलाज के लिए चिकित्सकों के पास ले जाया गया है। इसकी शिकायत पीड़ित की ओर से तुरंत 112 नंबर पर की गई। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर घायलों को थाने ले जाकर उनकी मेडिकल जांच कराई। पीड़ित नीरज सरपंच ने बताया है कि घर लौटते समय रास्ते में आरोपी संदीप और उसके चचेरे भाई विनोद व अन्य तीन-चार लोगों ने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा है कि यदि तुमने इसमें कोई भी पुलिस से कार्यवाही कराई तो अच्छा नहीं होगा और जान से खत्म कर दिया जाएगा। उधर पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।