BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

ग्रेटर नोएडा में श्री धार्मिक रामलीला कमेटी की तैयारियां शुरू


Vision Live/Greater Noida 
रामलीला को लेकर श्री धार्मिक रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा की तैयारियां शुरू हो गई है। श्री धार्मिक रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा की  कार्यकारिणी वा पदाधिकारियों की एक बैठक बीटा-2 ठाकुरद्वारा मंदिर में परम पूज्य गोस्वामी सुशील जी महाराज जी के अध्यक्षता में बैठक की गई ,जिसमें 3 अक्टूबर से लेकर 12 अक्टूबर तक रामलीला का मंचन किया जाएगा। श्री धार्मिक रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष आनंद भाटी ने बताया कि  रामलीला का मंचन  राजस्थान के कलाकारों के द्वारा ग्रेटर नोएडा के रामलीला मैदान ऐचेछर पाई  सैक्टर  रामलीला का भूमि पूजन 8 सितंबर 2024 को दिन रविवार को वैदिक मंत्रों के द्वारा हवन किया जाएगा।  इस मौके पर संस्था के मुख्य संस्थापक गोस्वामी सुशील जी महाराज,संस्थापक ऐडवोकेट राजकुमार नागर,संरक्षक हरवीर मावी ,नरेश कुमार गुप्ता, ,शेर सिंह भाटी, पंडित प्रदीप शर्मा,बालकिशन सफीपुर,सुशील नागर ,उमेश गौतम ,आनंद भाटी अध्यक्ष, ममता तिवारी महासचिव,अजय कुमार नागर कोषाध्यक्ष,धीरेंद्र भाटी मीडिया प्रभारी, महेश शर्मा, पवन नागर, रोशनी सिंह, फिरे प्रधान, अतुल आनंद,दिनेश कुमार गुप्ता,बीरपाल मावी,,राजेश शर्मा जी आदि सदस्य उपस्थित रहे।