Vision Live/Greater Noida
श्री मोहन दिव्य योग मन्दिर ट्रस्ट बिसरख धाम परिसर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव का कार्यक्रम दिनांक 26 अगस्त 2024 शुभ दिवस सोमवार को धूम धाम से आयोजित किया जा रहा है । किस तिथि और किस दिन एवं किस महूर्त में और कैसे मनाये जन्माष्टमी का महापर्व ? मनाएं बता रहे हैं महामण्डलेश्वर आचार्य अशोकानंद जी महाराज(बिसरख धाम )। उन्होंने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व का शुभ महूर्त 26 अगस्त 2024 , अष्टमी तिथि प्रारम्भ 26 अगस्त 2024- 3:39 प्रातः,अष्टमी तिथि समाप्त 27 अगस्त 2024- 2:19 प्रातः ,रोहिणी नक्षत्र प्रारम्भ 26 अगस्त 2024- 3:55 दोपहर ,रोहिणी नक्षत्र समाप्त 27 अगस्त 2024- 3:38 दोपहर ,निशिता काल ,26 अगस्त 2024 ,12:01 AM से 12:45 AM , कुलअवधि 00 घंटा 45 मिनेट,पूजा विधि ,
प्रातः काल ब्रह्महुर्त में उठ कर स्नान ध्यान करें, लड्डू गोपाल जी को पंचामृत से स्नान करायें उनका अच्छे से शृंगार करें विधिवत पूजा अर्चना करे सच्चे मन से उपवास का संकल्प लें । श्री कृष्ण भगवान के नाम का जाप करें नीचे दिये गये समयनुसार व्रत पारायण करें यथाशक्ति दान करें ।
कार्यक्रम विवरण
दिनाँक - 26 अगस्त 2024
भजन कीर्तन -
प्रातः 11 बजे से रात्री 11 बजे
दही हांडी रात्रि 12: बजे
व्रत पारायण रात्रि 12:45 बजे
प्रशाद वितरण रात्री 12:45