BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

सरस्वती शिशु मन्दिर महारपाड़ा दनकौर मे रक्षा बंधन कार्यक्रम मनाया

Vision Live/Dankaur 
सरस्वती शिशु मन्दिर महारपाड़ा दनकौर मे रक्षा बंधन कार्यक्रम मनाया गया। श्रीमति नीतू कार्यक्रम की प्रमुख रहीं। प्रधानाचार्य देव दत्त शर्मा ने रक्षा बंधन से जुड़ी घटनाओं के साथ कहानी सुनाई। मुख्य वक्ता श्रीमति विनीता  ने भी रक्षा बंधन के बारे मे बताया। इस अवसर पर बच्चों ने स्वयं राखी बनाई  बहनों ने भेयाओं को राखी बांधकर मिठाई खिलाई। कु सपना, कु वंशिका , कु भावना  और ज्ञान प्रकाश शर्मा , नरेन्द्र  आदि  गणमान्यजन उपस्थित रहे।