Vision Live/Dankaur
सरस्वती शिशु मन्दिर जूनियर हाई स्कूल दनकौर( गौतम बुद्ध नगर )के छात्रों द्वारा घर घर तिरंगाअभियान के लिए नगर में रैली निकाली गई। प्रधानाचार्य देव दत्त शर्मा ने बताया कि उदघोष तथा गीत बुलाबाने के लिए अतुल जी मित्तल( नगर सयोंजक ) रहे। भारत माता के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवहन पर मंडल अध्यक्ष हरि दत्त शर्मा , महा मंत्री राजेंद् योगी के सानिध्य मे रैली निकाली गई और तिरंगा झंडा वितरण किया गया। इस अवसर पर नरेन्द्र शर्मा, वंशिका, भावना , सपना, विनीता, नीतू भी रहीं । भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता राकेश गोयल, डॉ दीपक, सभासद पति धर्मी भाटी , महेश वर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।