Vision Live/Dankaur 
द्रोण गऊशाला समिति (रजि0) दनकौर ने 101वे वार्षिक श्री कृष्ण जन्मोत्सव को बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया । 26 अगस्त 2024 (सोमवार) को 101वें श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेले का उद्घाटन दनकौर कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र कुमार सिंह ने फीता काट कर किया  श्री द्रोण गौशाला समिति ने मुख्य अतिथि का स्मृति चिन्ह एवं शाल ओढ़ाकर सम्मान किया। श्रीकृष्ण जन्माष्टी के अवसर पर श्री द्रोण गऊशाला समिति (रजि0) दनकौर द्वारा हर वर्ष की भाँति इस वर्ष-2024 भी सांय- 07ः00 बजे से भगवान श्रीकृष्ण के जन्म तक श्री बांके बिहारी  की भजन संध्या का कार्यक्रम एवं प्रसाद वितरण कराया गया तथा रात्रि 08ः00 बजे में श्री द्रोण नाट्यशाला प्रांगण में श्रीकृष्ण जन्म की लीला एलईडी पर प्रसारित की गई। मन्दिर प्रांगण में हुयी भजन संध्या एवं एलईडी पर प्रसारित श्रीकृष्ण जन्म लीला का हजारों श्रद्धालुओं ने धर्मलाभ उठाकर अपने जीवन का धन्य किया