विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
ज़िला अधिकारी गौतम बुद्ध नगर के निर्देशानुसार ज़िला विकलांग विभाग के तत्वधान एवं गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति के निर्देशन में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समग्र शिक्षा अभियान (समेकित शिक्षा) के उद्देश्य को पूर्ण करने हेतु मनोविज्ञान एवं मानसिक स्वास्थ्य विभाग। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय द्वारा ज़ेवर तहसील पर दिव्यांग बच्चों की जाँच के लिए मानसिक स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें विभाग के संकाय सदस्यों एवं प्रशिक्षुओं के मदद से कैम्प में आये हुए सभी बच्चों की जाँच की गई एवं सी.एम.ओ ऑफिस गौतम बुद्ध नगर के सहयोग से विकलांगता प्रमाण पत्र का कार्य पूर्ण किया गया। कैम्प में कुल ५३ विकलांग बच्चे एवं उनके परिवारजन शामिल हुए, जिनको उचित प्रमाण पत्र जारी किया गया। उक्त के क्रम में लाभान्वित होने वाले विकलांग व दिव्यांगजन बच्चे व उनके परिवार के सदस्य अब सरकार द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं का पूर्ण लाभ ले सकेंगे।
कैम्प का आयोजन डीन प्रो. बंदना पांडेय के निर्देशन एवं विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आनंद प्रताप सिंह के नेतृत्व में सहयोगी शिक्षकों, डॉ. पूजा कुमारी, डॉ. शिप्रा शर्मा व कुमारी. प्रगति गनोत्रा एवं सभी प्रक्षिक्षु छात्र एवं छात्राओं की मदद से किया गया। कैम्प में सभी संभावित लाभार्थियों को BRC ज़ेवर के माध्यम से बुलाया गया था। सभी के लिए BRC ज़ेवर के माध्यम से बैठने व जलपान की उचित व्यवस्था की गई थी।
इस अत्यंत ही सफल कैम्प के आयोजन के लिए मनोविज्ञान एवं मानसिक स्वास्थ्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आनंद प्रताप सिंह ने तहसील के सभी अधिकारियों, ज़िला विभाग कल्याण अधिकारी, सी.एम.ओ. ऑफिस के सभी चिकित्सक गण व ज़िला अधिकारी महोदय तथा गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो रविन्द्र कुमार सिन्हा, एवं कुलसचिव को आभार व्यक्त किया। और भविष्य में भी इस तरह के जनकल्याणकारी कैम्प के आयोजन की आवश्यकता पर ज़ोर दिया।