BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जब तक गांव की समस्याओं का समाधान नहीं होगा जब तक धरना जारी रहेगा: बबीता


विजन लाइव/ दनकौर 
दनकौर सलारपुर गांव का रास्ता बहुत ही पुराना है जो दनकौर से सलारपुर गांव माकनपुर रोड सबको जोड़ता है। इसको यमुना विकास प्राधिकरण जबरन तोड़ना चाहता है। सुभाष वर्मा ने बताया रासते को लेकर गांव वाले 16 तारीख से धरने पर सलारपुर अंडरपास के नीचे बैठे हुए हैं। आज आठवां दिन हो चुका है जिसकी अध्यक्षता महिला मोहरौ ने संचालक बबीता ने की बबीता ने कहा जब तक हमारी समस्याओं का समाधान नहीं होगा हम धरने पर बैठे रहेंगे। इस मौके पर उदय प्यारी अतरो नारायणी महेनदरी सुनीता ,सीला ,राजेनदरी ,बीरबती यशोदा ,शीला ,अमरबती ,राजो ,गीता विमला ,जग्गो ,बेद पाल शर्मा माकनपुर खादर, राजेंद्र सोलंकी माकनपुर खादर ,सुनील शर्मा माकनपुर खादर ,कन्हैया भगत, भगवान सिंह ,तेज सिंह प्रताप ,जीत नाथ ,भिखारी प्रधान, सतपाल ,मगु मास्टर, डमबर खेरली ,महावीर ,सुबे राम, अर्जुन प्रधान, रणवीर ,सुनील ,सुदेश कसाना ,सुमित कसाना, यह लोग सब 8 दिन से दिन रात धरने पर बैठे हुए हैं।