BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

सरस्वती शिशु मन्दिर दनकौर मे श्री कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया

Vision Live/Dankaur 
 सरस्वती शिशु मन्दिर महारः पडा दनकौर मे श्री कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया गया।  प्रधानाचार्यं देव दत्त शर्मा ने बताया कि भैया बहिन राधा और कृष्ण का स्वरूप बन कर आये । श्रीमति विनीता ने संचालन किया और श्रीमति नीतू सिंह ने  अथितियों का परिचय कराया। कर्यक्रम की अध्यक्षता  अनिल मांगलिक ने की ।  नरेन्द्र शर्मा,  ज्ञान प्रकाश ,  कु वंशिका ने भी सहयोग किया । निर्णायक मंडल में श्रीमति अंशु बंसल बीजेपी महिला मोर्चा, मंडल अध्यक्ष(दनकौर) श्रीमति विनीता मित्तल, श्रीमति पूजा,  श्रीमति नूतन शर्मा, श्रीमति निशा रही।  लगभग 26 भैया बहिन स्वरूप कृष्ण स्वरूप में  बन कर आये ।
 श्री कृष्ण स्वरूप में बहिन दर्शिका प्रथम स्थान पर रही। भैया नमन द्वितीय और इंदिरा  थिर्ड स्थान पर रही। राधा स्वरूप में  (मिष्टि नेहल अंशी ) प्रथम स्थान पर रही। राखी दिव्यन्शी द्वितीय और कीर्ति कार्तिका तृतीय स्थान पर रही। भैया ललन और मैया ममता  ने भी सहयोग किया। मिष्ठान वितरण के साथ कर्यक्रम समापन हुआ।