Vision Live/Greater Noida
रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा ने आर्मी इंस्टिट्यूट में पौधे लगाये।
क्लब सदस्य आदित्य अग्रवाल ने बताया कि रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा व आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट के द्वारा एक वृक्षारोपण का कार्यक्रम आज दिनाक 9-8-28 दिन शुक्रवार को आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट में रखा गया।
वृक्षारोपण में आमला , बोटल पाँम, नीबू , अशोक ,गुलमोहर , जामुन , अमरूद , रॉयल पॉम आदि के 60 छायादार व् फल के पौधे लगाए गए।
कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष विकास गर्ग , मुकुल गोयल , विनय गुप्ता, कपिल शर्मा, शुभम् सिंघल, कपिल गर्ग , अशोक सेमवाल व् कॉलेज के डायरेक्टर प्रो जे के साहू, डॉ प्रियंका श्रीवास्तव , डा॰ शालिनी शर्मा , डी के त्यागी, रोहित कुमार व् एनसीसी के छात्र उपस्थित रहे।