Vision Greater Noida
गौतमबुद्धनगर जिला कचहरी सूरजपुर में चेंबर आवंटन में अनियमिताओं को लेकर वकीलों ने जोरदार प्रदर्शन किया। पूर्व बार अध्यक्ष जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर मनोज भाटी एडवोकेट(बोडाकी) ने बताया कि आज कार्यकारिणी द्वारा किए गए अवैध चैम्बर आवंटन व पात्र अधिवक्ताओं को चैम्बर न देने के विरोध में जनपद न्यायालय परिसर में एक धरना प्रदर्शन किया गया । इसमे पूर्व बार अध्यक्ष राजीव तोगड़, वरिष्ठ अधिवक्ता अलबेल भाटी ,पूर्व अध्यक्ष मनोज भाटी (बोड़ाकी), पूर्व अध्यक्ष परविंदर भाटी, पूर्व अध्यक्ष रामसरन नागर, पूर्व सचिवों मे गजराज नागर, ऋषि टाइगर, सरदार बसल, ललित शर्मा और अनुज नागर, शिवा शर्मा, शशांक गौड़ ,मोनू शर्मा ,शरद मिश्रा, गौरव ,अजीत नागर,