BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जाट महिलाओं ने हरियाली तीज मनाई

Vision Live/Greater Noida 
सावन का महीना आए और हरियाली तीज का प्रोग्राम न मने ऐसा तो हो ही नहीं सकता। जाट समाज ग्रेटर नोएडा की तरफ से हरियाली तीज का जोरदार आयोजन किया गया, जिसमें ,सभी जाट समाज की महिलाओं ने जोर-शोर से भाग लिया । हरियाली तीज के त्यौहार को बेहद खूबसूरत अंदाज से मनाया जिसमें सभी महिलाओं ने मिलकर आपस में नाच गाना किया तथा कुछ झलकियां भी दिखाई। एडवोकेट प्रियंका अत्री प्रदेश प्रवक्ता राष्ट्रीय लोकदल भी जाट समाज का सदस्य होने के नाते प्रोग्राम में शामिल हुई और सभी जाट समाज की महिलाओं के साथ मिलकर हरियाली तीज का त्यौहार धूमधाम से मनाया। राष्ट्रीय लोकदल की प्रदेश प्रवक्ता चौधरी प्रियंका अत्री एडवोकेट ने बताया कि  हरियाली तीज का त्यौहार आने से जीवन में एक नई उमंग भर जाती है।  तीज का त्यौहर सुहागन स्त्रियां अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत भी रखती हैं। तीज का त्यौहार पार्वती जी के प्रेम का प्रतीक है, जो की बहुत सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जाता है।