Vision Live/Greater Noida
सूरजपुर में आज फिर नंदी महाराज की बिजली करंट से मौत हो गई। हिंदू युवा वाहिनी के दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष अवनीश सक्सेना ने बताया कि मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद भी फिर नंदी जी की मौत यह दर्शाता है कि अधिकारी बेलगाम है और अथॉरिटी के अधिकारी जल निकासी जैसी कोई सुविधा क्षेत्र को देने के लिए इच्छुक नहीं है । हिंदू युवा वाहिनी से के.डी. गुर्जर ने प्राधिकरण और NPCL को चेतावनी दी है कि यदि जल निकासी और लोहे के बिजली खंभों से करंट से निजात नहीं मिला तो 14 अगस्त को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सामने आत्मदाह करूंगा,उसकी संपूर्ण ज़िम्मेदारी NPCL और प्राधिकरण के अधिकारियो की होगी।
कामधेनु गौ रक्षा दल के अध्यक्ष देवा पंडित ने प्राधिकरण और NPCL ने अपने कार्य में सुधार नहीं किया तो हमारा संगठन आंदोलन करेगा।
इस अवसर पर अवनीश सोनू भैया, प्रमोद भारद्वाज, सुनील, धर्मेंद्र, हरीश, चिराग,उज्जवल, राहुल,महेश, व्योम,भूपेंद्र , जीतू और अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।