Vision Live/Greater Noida
जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा में 05 अगस्त, 2024 को मित्रता दिवस अर्थात फ्रेंडशिप डे मनाया। इस मौके पर बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया और बच्चों ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में कक्षा प्री प्राइमरी से कक्षा दो तक के छात्रों ने भाग लिया । छोटे-छोटे बच्चे फ्रेंडशिप डे पर एक दूसरे को पहनाने के लिए फ्रेंडशिप बैंड लेकर आए I उनका उत्साह देखने लायक था। नर्सरी के बच्चों ने हैंडप्रिंट कोलार्ज बनाया , किंडरगार्डन के बच्चों ने फ्रेंडशिप ट्री बनाया , कक्षा एक के बच्चों ने फ्रेंडशिप बैंड बनाया एवं कक्षा दो के बच्चों ने अपने प्रिय मित्र के बारे में कुछ पंक्तियाँ बोली I सभी बच्चों ने खूब इंज्वाय किया। शिक्षकों ने बच्चों को बताया कि अगस्त महीने के पहले रविवार को मित्रता दिवस मनाया जाता है तथा एक सच्चा मित्र सदैव हमारे कठिन समय में हमारे साथ खड़ा रहता हैI
विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ.रेणु सहगल ने कहा कि सच्ची मित्रता का हमारे जीवन में बहुत महत्व होता है तथा हमें हमेशा एक अच्छा और सच्चा मित्र बनना चाहिए।