Vision Live/Greater Noida
छात्र-नौजवान पीडीए जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को समाजवादी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष मोहित नागर के नेतृत्व में जीटी रोड दादरी स्थित बालिका पीजी कॉलेज पर सदस्यता भर्ती कैम्प का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ो छात्र-छात्राओं को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि भाजपा की तानाशाही के कारण आज उत्तर प्रदेश के हालात बदहाल है। प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट है। प्रदेश के शिक्षित नौजवान रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं। सरकार निजीकरण को बढ़ावा दे छात्र और नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। भाजपा सरकार बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर द्वारा दिए गये आरक्षण को खत्म करना चाहती है। जिसके लिए वह तरह-तरह प्रोपेगेंडा अपना रही है। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में उत्तर प्रदेश में जो विकास किया था आज वह पूरी तरह से ठप्प पड़ा है। भाजपा सरकार का जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है। वह अपने राजनैतिक हित साधने के लिए जनता को जाति- सम्प्रदायों बांटने का काम कर रही है। इस मौके पर मुख्य रूप से जिला महासचिव सुधीर तोमर, दीपक नागर, कुंवर नादिर अली, हैप्पी पंडित, अमन नागर, गौरव भाटी, रितिक भाटी, सुम्मी भाटी, लोकेश कुमार, अंकुर नागर, अंश नागर, शुभम् भाड़ना, नितिन भड़ाना, जोंटी प्रधान, अंकित ठाकुर, जॉनी गौतम आदि मौजूद रहे।