Vision Live/Dankaur
भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान मंडल कार्यशाला दनकौर में जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र नगर के साथ दनकौर चैयरमैन श्रीमती पर राजवती देवी के प्रतिनिधि व पुत्र दीपक सिंह ने भी शिरकत की और प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को बड़े ध्यानपूर्वक सुना। इस मौके पर उन्होंने अपील की हैकि ज्यादा से ज्यादा भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान में एसएमएस के माध्यम से व नमो ऐप के माध्यम से जुड़े। उन्होंने यह भी कहा कि देश की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी पारी में देश को विश्व की एक बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का संकल्प लिए हुए हैं। प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम में अपने मां के उद्गारों को व्यक्त करते हैं। इसलिए हम सभी को प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को हर हर बार बड़े ध्यान पूर्वक सुनना चाहिए। साथ ही प्रत्येक कार्यकर्ता को चाहिए कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को मिले, हर स्तर पर कोशिश करें। भाजपा जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र नागर ने भी मम की बात कार्यक्रम पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए भाजपा के सदस्यता अभियान को सफल बनाने की अपील की। इस मौक पर मंडल अध्यक्ष मंडल मंत्री समेत भाजपा के विभिन्न पदाधिकारी और कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।