Vision Live/Dankaur
डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल दरियागंज नई दिल्ली द्वारा श्री मुरारी लाल एवं श्री यशोदा देवी नेत्र जांच केंद्र की स्थापना की गई। दनकौर में धनौरी रोड पर शुरू हुए केन्द्र में विभिन्न नेत्र रोगों से संबंधित प्राथमिक जांच की अत्याधुनिक मशीनों द्वारा उपचार की सुविधा उपलब्ध रहेगी। समारोह में डॉ श्रॉफ के प्रतिनिधि के रूप मे डॉ उमंग माथुर ,डॉ शालिंदर सबरवाल, नवल चौहान, बिरेद्र प्रताप, रचित निगम एवं कार्यक्रम के प्रबंधक अभिषेक अग्रवाल मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व राष्ट्र गान गाकर की गई। साथ ही विशिष्ठ अतिथियों द्वारा केन्द्र का फीता काटकर उद्घाटन किया गया और जिसका अनावरण जांच केंद्र के फांउडर संतोष (हतेवा फॉर्म वाले) और उनके परिवार द्वारा किया गया।
समारोह में नेत्र चिकित्सक डॉ. शालिंद्र सबरबल ने कहा कि नेत्र जांच केंद्र का उपयोग दूरदराज व ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब मरीजों को बेहतर नेत्र उपचार उपलब्ध कराने में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस केंद्र के माध्यम से गरीब नेत्र रोगियों की नेत्र जांच आसानी से व न्यूनतम दर पर हो सकेगी। समारोह में नवल चौहान ने कहा कि उनकी संस्था देशभर में नेत्र जांच उपलब्ध कराने का काम कर रही है और विशेष फंडिंग द्वारा केंद्र स्थापित करने में मदद की है। कार्यक्रम के प्रबंधक अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि प्राथमिक जांच केंद्र निश्चित रूप से आने वाले दिनों में समुदाय को लाभ पहुंचाएगा। इस अवसर पर चौधरी गजेंद्र सिंह नागर, हेमवीर सिंह नागर एडवोकेट, पंडित मूलचंद आर्य, रामजस आर्य, भगत सिंह आर्य, डॉक्टर कृष्णवीर सिंह मलिक, सुरेंद्र मलिक मुनीम आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे।