BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जिला कचहरी में अवैध चैम्बर आवंटन व पात्र अधिवक्ताओं को चैम्बर न देने के विरोध में तीसरे दिन भी धरना जारी

Vision Live/Greater Noida 
जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर कार्यकारिणी द्वारा किए गए अवैध चैम्बर आवंटन व पात्र अधिवक्ताओं को चैम्बर न देने के विरोध में जनपद न्यायालय परिसर में एक धरना प्रदर्शन लगातार तीसरे दिन भी शुरू हुआ। धरने की अध्यक्षता बार के वर्तमान उपाध्यक्ष नरेंद्र कोंडली ने की और निर्णय लिया गया कि कल पूर्व की भाति फ़र्जी ड्रा निरस्त होने तक धरना जारी रहेगा।धरना स्थल पर मौजूद रहने वालो में पूर्व अध्यक्ष राजीव तोंगड ,पूर्व अध्यक्ष मनोज भाटी (बोड़ाकी) ,अलबेल भाटी, पूर्व अध्यक्ष परविंदर भाटी, पूर्व सचिव सरदार बंसल, प्रमोद सुनपुरा, ललित शर्मा ,गजराज नागर , ऋषि टाइगर, पूर्व शासकीय अधिवक्ता श्याम सिंह चौधरी, अजीत नागर , सूर्यप्रकाश, सुमित भाटी, रजत शर्मा ,विपिन भाटी, रश्मि प्रभा ,नीरज, मनोज यकूदपुरिया, ओपी साकीपुर, जितेंद्र साकीपुर, ओमप्रकाश मधुर ,ओमप्रकाश रामनेर,विनीत यादव, अजय यादव ,उपेन्द्र यादव, अजय रावल, सतेंद्र रावल, अनुज नागर, विपिन हतेवा, वीरेंद्र हबीबपुर, शिवा शर्मा, शशांक गौड़ ,मोनू शर्मा ,असलम ख़ान ,सूरज सिंह, कुलदीप, निधि शर्मा, अंजना शर्मा, शिमला सागर ,शरद मिश्रा, गौरव, अजीत नागर ,
उधम तोगड ,देवराज नागर ,ज्योति भडाना ,श्रीमती नीलम वर्मा व भारी संख्या में चेंबर विहीन साथी अधिवक्ता मौजूद रहे।