बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की अभियान की सफलता को लेकर यह फैसला लिया गया:- प्रेमपाल फौजी
Vision Live/Dankaur
नॉर्मल डिलीवरी से बेटी पैदा होने पर डिलीवरी चार्ज माफ किए जाने का ऐलान किया गया है। दनकौर के खेड़ा देवत मंदिर बाईपास रोड स्थित महाशय हंसराज हॉस्पिटल में यह सुविधा प्रदान की गई है। महाशय हंसराज हॉस्पिटल दनकौर के चैयरमैन प्रेमपाल फौजी ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की अभियान की सफलता को लेकर यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को मूर्त रूप देने में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि यदि बेटियां ही नहीं रहेगी तो फिर समाज का निर्माण कैसे हो पाएगा। इसलिए बेटी की पैदाइश को बढ़ावा देने के लिए महाशय हंसराज हॉस्पिटल दनकौर की ओर से नॉर्मल डिलीवरी होने पर डिलीवरी चार्ज को ही माफ करने का फैसला लिया है। इससे पहले भी बेटी के पैदा होने पर उन्हें एक किलो घी और नए कपड़े दिए जाने की भी योजना चलाई जा रही है।