Vision Live/Rajasthan
युग निर्माण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन एवं राष्ट्रीय महासचिव कपिल गुर्जर के आदेश अनुसार राजस्थान प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभान अधाना के नेतृत्व में जिला कार्यकारणी का विस्तार करते हुए जिला अध्यक्षों की नाम की घोषणा की गई है। इसमे डीग जिला अध्यक्ष हेमराज दनगश, करौली जिला अध्यक्ष अमृत थाड, सवाई माधोपुर जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह और टोंक जिला अध्यक्ष मनराज सिंह को बनाया है। भरतपुर संभाग के डीग जिले के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष हेमराज दनगश ने "विजन लाइव" को बताया कि पार्टी हाई कमान की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे और पार्टी की रीति नीति को जन-जन तक पहुंच कर क्षेत्र और राज्य के निर्माण और विकास में सहयोग देने का प्रयास किया जाएगा।