Vision Live/Greater Noida
बिलासपुर चेयरमैन श्रीमती लता चौधरी को स्थानीय निकाय संगठन उत्तर प्रदेश का महासचिव बनाया गया है। इससे बिलासपुर नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है और उनके तुगलपुर ग्रेटर नोएडा स्थित आवास पर भी बधाई देने वालों का तांता हुआ है। बिलासपुर चेयरमैन प्रतिनिधि व पति संजय सिंह चेची उर्फ संजय भैया तुगलपुर ने बताया कि लखनऊ स्थानीय निकाय अध्यक्ष संगठन उत्तर प्रदेश के प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन विधिवत पूजन के साथ संपन्न हुआ। प्रदेश अध्यक्ष देशराज सिंह ने पूजा अर्चना के साथ प्रदेश कार्यालय का शुभारंभ किया और नगर पंचायत चैयरमैन बिलासपुर लता चौधरी पत्नी संजय सिंह को प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों व पदाधिकारी को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव ने कहा कि लखनऊ में प्रदेश कार्यालय खुल जाने से नगर निकाय अध्यक्षगणों को काफी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि कार्यालय में नगर निकाय से संबंधित समय समय पर जारी सूचनाएँ व शासनादेश उपलब्ध रहेंगे जिससे अध्यक्षगणों को काफी मदद मिलेगी ।
स्थानीय निकाय अध्यक्ष संगठन उत्तर प्रदेश के प्रदेश महासचिव मनोनीत होने पर बिलासपुर चेयरमैन लता चौधरी और उनके पति संजय सिंह उर्फ संजय भैया का जेवर टोल और परीचौक पर सैकड़ों समर्थकों ने स्वागत किया।