BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेला दंगल की शुरुआत दनकौर चैयरमैन प्रतिनिधि व पुत्र दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया ने फीता काटकर की

Vision Live/Dankaur 
दनकौर में 101 वें श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेला-2024 कार्यक्रमों की श्रृंखला में 28 अगस्त को दंगल कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। तीन दिवसीय दंगल कार्यक्रम में सबसे बड़ी कुश्ती 30 अगस्त-2024 को होगी । दनकौर मेले में दंगल कार्यक्रम की शुरुआत पहले दिन दनकौर चैयरमैन के द्वारा किए जाने की परंपरा रही है।  28 अगस्त 2024 को मेले में कुश्तियां के कार्यक्रम की शुरुआत दनकौर चैयरमैन श्रीमती राजवती देवी के प्रतिनिधि व पुत्र दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया ने फीता काटकर की। श्री द्रोण  गौशाला समिति की ओर से मुख्य अतिथि व चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक सिंह दीपक भैया का शाल ओढ़ा कर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। इस मौके पर उन्होंने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्राचीन ऐतिहासिक दनकौर नगरी में श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेल को 101 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। इस पारंपरिक मेला कार्यक्रम में दंगल कार्यक्रम की महत्वपूर्ण भूमिका होती है और जिसमें क्षेत्र के ही नहीं बल्कि दूर दराज पहलवान आकर अपने मल्ल कला का प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि इस प्राचीन और धार्मिक, शिक्षाप्रद तथा ऐतिहासिक मेले में लोग ज्यादा से ज्यादा आकर लुत्फ उठाएं। इस मौके पर.सभासद हरिओम सैनी और  दुष्यंत सिंह व श्री द्रोण गौशाला समिति के प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार तथा  मूला चौकडात आदि  गणमान्यजन उपस्थित रहे।