BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

आर्ट ऑफ लिविंग और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के तत्वाधान में मेगा प्लांटेशन ड्राइव


आर्ट ऑफ लिविंग और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सहयोग से मेगा प्लांटेशन ड्राइव श्री अरण्यम प्रोजेक्ट के तहत  आयोजन
Vision Live/Greater Noida 
आर्ट ऑफ लिविंग ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सहयोग से P3 सेक्टर में एक मेगा प्लांटेशन ड्राइव श्री अरण्यम प्रोजेक्ट का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के तहत न केवल पौधारोपण किया गया, बल्कि इन पौधों को तीन वर्षों तक गोद लेकर उनकी देखभाल का संकल्प भी लिया गया। 
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक श्री तेजपाल नगर ने किया। IIMT ग्रुप ऑफ़ कॉलेज से  डायरेक्टर  उमेश कुमार ने फैकल्टी और स्टूडेंट्स के साथ भाग लियाऔर MD- IIMT मयंक अग्रवाल  का सन्देश दिया।
पोंड मैन रामवीर तंवर, भारत विकास परिषद से अजय गुप्ता ओमप्रकाश अग्रवाल,  अनुज सिंघल और आशुतोष गुप्ता ने भाग लिया ।
P3 सेक्टर के अध्यक्ष  सुरेंद्र शर्मा, अमित भाटी,आनंद आश्रया की श्रीमती स्वाति पाराशर, और जलवायु विहार से ग्रुप कैप्टन शरद वर्मा ने भी इस कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग की टीम के साथ सक्रिय रूप से भाग लिया। 
कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाना था, जिससे आने वाली पीढ़ियों को एक स्वस्थ और समृद्ध पर्यावरण मिल सके।