Vision Live/Greater Noida
हिंदू युवा वाहिनी सूरजपुर का एक 32 सदस्य दल डाक कावड़ लेकर आएगा। हिंदू युवा वाहिनी दिल्ली प्रदेश के उपाध्यक्ष अवनीश सक्सेना ने बताया कि हिंदू युवा वाहिनी सूरजपुर के तत्वाधान में श्रावण मास की महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर डाक कावड़ लाई जा रही है। हरिद्वार में आज हर की पैड़ी से करीब 5:30 बजे यह शिव भक्त सूरजपुर के लिए डाक कावड़ लेकर रवाना हो चुके हैं और जो सुबह बराही मंदिर पर महादेव का जलाभिषेक करेगी।