BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेला-2024:-- कबड्डी में दिखाया दम

Vision Live/Dankaur 
श्री द्रोण गऊशाला समिति (रजि0) दनकौर ने 101वें वार्षिक श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेला में कबड्डी का आयोजन किया गया। कल दिनांक 27 अगस्त 2024 (मंगलवार) को 101वें श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेले के अवसर पर श्री द्रोण गऊशाला समिति (रजि0) दनकौर द्वारा हर वर्ष की भाँति इस वर्ष-2024 को प्रातः 10 बजे से कबड्डी प्रतियोगिता (लीग मैच) का आयोजन श्रीमती गीता गुप्ता पत्नी स्व0 श्री दर्शन दयाल गुप्ता के सौजन्य से कराया तथा  रात्रि 09ः30 बजे में श्री द्रोण नाट्यशाला प्रांगण में सूफियाना नाईन कार्यक्रम का आयोजन भी कराया। इस अवसर पर श्री द्रोण गौशाला समिति (रजि0) दनकौर की प्रबन्ध समिति के पदाधिकारी/सदस्यगण सर्व  राकेश कुमार गर्ग,  रजनीकान्त अग्रवाल मनीष कुमार अग्रवाल, मोहित गर्ग,  संजीव कुमार गुप्ता, सुशील मांगलिक,  संदीप जैन,  राजकुमार गोयल,  मनीष सिंघल,  पंकज गर्ग,  संजय गोयल,  मुकुल बंसल के अलावा दनकौर की चेयरमैन राजवती देवी के पुत्र और चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक सिंह, सांसद प्रतिनिधि सोनू वर्मा, दनकौर मंडल अध्यक्ष हरिदत्त शर्मा, हरेंद्र शर्मा, अजय कुमार, पुनीत कुमार गुप्ता, मुकुल कुमार शर्मा भी मौजूद रहे।