Vision Live/Dankaur
श्री द्रोण गऊशाला समिति (रजि0) दनकौर ने 101वें वार्षिक श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेला में दंगल एवं कबड्डी (लीग मैच) फाइनल का आयोजन किया गया। दिनांक 28 अगस्त 2024 (बुद्धवार) को 101वें श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेले के अवसर पर श्री द्रोण गऊशाला समिति (रजि0) दनकौर द्वारा हर वर्ष की भाँति इस वर्ष-2024 को प्रातः 10 बजे से सेमी व फाइनल कबड्डी प्रतियोगिता (लीग मैच) का आयोजन स्व0 श्री भीम सिंह एवं स्व0 श्री ऋषिपाल नागर की स्मृति में चौ0 बलराज नागर एवं चौ0 जयप्रकाश नागर (जे0पी0) निवासी- अट्टा गुजरान, दनकौर के सौजन्य से कराया जिसमें दिल्ली कबड्डी टीम ने अपनी विजय दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम की और लखावटी कबड्डी टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा दोपहर 03ः00 बजे से कुश्ती दंगल का शुभारम्भ दनकौर की चेयरमैन राजवती देवी के पुत्र और चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में पधार कर फीटा काट कर किया। दिनांक 28 अगस्त 2024 को 57 एवं 64 किग्रा0 भारवर्ग के पहलवानों की कुश्तियों का आयोजन कराया गया जिसमें 57 किलो वर्गभार में प्रथम स्थान-रूपेश रोहतक (ईनाम-21000), द्वितीय स्थान-प्रमोद भाटी (ईनाम-10000), तृतीय स्थान- विदेश नोएडा (ईनाम-5000) व संदीप भाटी जमालपुर (ईनाम-5000) ने और 64 किलो वर्गभार में प्रथम स्थान-दीपक (ईनाम-21000), द्वितीय स्थान-तुषार (ईनाम-10000), तृतीय स्थान- नवदीप गुरू हनुमान अखाड़ा (ईनाम-5000) व दिनेश गुरू हनुमान अखाड़ा (ईनाम-5000) ने प्राप्त किया। ईनाम वितरण करने वालों में प्रबन्धक रजनीकान्त अग्रवाल, मोहित गर्ग, मनीष अग्रवाल, सोनू वर्मा, संजय गोयल, सुशील मांगलिक मनोज त्यागी , उपनिरीक्षक धर्मवीर सिंह व उपनिरीक्षक एवं मेला इंचार्ज आशीष कुमार रहें एवं रात्रि कार्यक्रम में रात्रि 08ः00 बजे में श्री द्रोण नाट्यशाला प्रांगण में मोहन बाबा के जागरण का आयोजन भी कराया। इस मेले में पुलिस प्रशासन का सहयोग विशेष रूप से सराहनीय रहा। इस अवसर पर श्री द्रोण गौशाला समिति (रजि0) दनकौर की प्रबन्ध समिति के पदाधिकारी/सदस्यगण सर्व राकेश कुमार गर्ग, रजनीकान्त अग्रवाल, मनीष कुमार अग्रवाल, मोहित गर्ग, संजीव कुमार गुप्ता, सुशील मांगलिक, संदीप जैन, राजकुमार गोयल, मनीष सिंघल, पंकज गर्ग, संजय गोयल, मुकुल बंसल, के अलावा सांसद प्रतिनिधि सोनू वर्मा, दनकौर मंडल अध्यक्ष हरिदत्त शर्मा, हरेंद्र शर्मा, राजे प्रधान, चन्द्रभान सिंह, धर्मेन्द्र कश्यप, अजय कुमार, करन नागर, अमित नागर, पुनीत कुमार गुप्ता, मुकुल कुमार शर्मा,, बिजेन्द्र सिंह (एडवोकेट), अंकित कुमार, विजय शर्मा, गोपाल योगी भी मौजूद रहे।