Vision Live/Greater Noida
रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) अल्फा- 1 का एक प्रतिनिधिमंडल सेक्टर की ज्वलंत समस्याओं को लेकर ACEO लक्ष्मी वीएस से मिला और एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया कि सेक्टर की समस्याओ मे जल भराव की समस्या, पटरी ड्रेसिंग, नालियों के सफाई, नालियों पर ढक्कन प्रॉपर सही प्रकार से नहीं होना, सैक्टर के मेन गेटों को रिपेयर कराना, NPCL आफिस के पास सर्विस रोड को जोड़ना, अल्फा 1 सी ब्लाक मार्किट में असामाजिक तत्वों के द्वारा ठेली लगाकर अवैध उगाई बंद कराना आदि है। इन सभी समस्याओं को लेकर ACEO ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण लक्ष्मी से यथासंभव समस्याओं का समाधान कराने का निवेदन किया।
इस अवसर पर संरक्षक जितेंद्र भाटी, अध्यक्ष शेर सिंह भाटी , महासचिव संजय नागर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय शर्मा, उपाध्यक्ष श्रीपाल भाटी मौजूद रहे।