Vision Live/Greater Noida
गुरुपूणिॅमा के उपलक्ष्य में शिला अक्षर फाउंडेशन द्वारा एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाबा कानपुरी एवं राष्ट्रीय कवि मदनलाल वर्मा क्रांत के अध्यक्षता में संपन्न हुई। विशिष्ट अतिथि के रुप में मध्यप्रदेश से पधारे डॉक्टर लखन लाल खरे, ओमप्रकाश यती, योगेन्द्र शर्मा साथी, प्रमोद कुमार मिश्र निर्मल, कुमारी रमन और शिवकुमार गौतम सभी कवियों ने गुरु के प्रति अपने अपने श्रद्धा भाव अर्पित किए तथा समसामयिक परिस्थतियों के अनुकूल अपना काव्य पाठ किया।