Vision Live/Dankaur
अंबेडकर समाज पार्टी के खुर्जा लोकसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी नौरत्न सिंह कनरसा गांव में पेयजल आपूर्ति के लिए लगाई जा रहे नलकूप का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामवासियों के अथक प्रयास से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और जल विभाग ने का कनरसा गांव में नलकूप लगना शुरू कर दिया है। गांव मे पीने के पानी की सप्लाई के लिए ट्यूबेल (नल कूप) जल्द ही अपने मूर्त रूप में आ जाएगा।