Vision Live/Dankaur
श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय , दनकौर , गौतम बुद्ध नगर में कला संकाय के समाजशास्त्र विभाग में "इंपॉर्टेंस ऑफ सोशियोलॉजी" विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन हुआ। अतिथि व्याख्यान का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रवक्ता समाजशास्त्र प्रो. सुजाता मैनीवाल, मेरठ कॉलेज,मेरठ , विशिष्ट अतिथि सचिव रजनीकांत अग्रवाल , प्राचार्य डॉ . गिरीश कुमार वत्स, उपप्राचार्या डॉ रश्मि गुप्ता , कला संकाय के एच .ओ .डी .डॉ . देवानंद सिंह व समस्त प्राध्यापक प्राध्यापिकाओं के साथ संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण करके किया गया । मंच संचालन समाजशास्त्र विभाग की ओर से डॉ . संगीता रावल एवं डॉ . राजीव उर्फ पिंटू द्वारा किया गया । मुख्य अतिथि प्रो . सुजाता मैनीवाल ने बताया कि समाजशास्त्र का महत्व भारत के अलावा अन्य देशों में भी बहुत महत्वपूर्ण है। समाजशास्त्र के छात्रों के लिए जॉब पाने के बहुत अवसर होते हैं । 25% से ज्यादा छात्र / छात्राएं सिविल सर्विसेज के लिए इस विषय का चयन करते हैं। क्योंकि इसमें सभी विषयों का समावेश होता है। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक और प्राध्यापिकाएं उपस्थित रहे।