BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

दनकौर चैयरमैन के बेटे को शादी की बधाई देने सांसद डॉक्टर महेश शर्मा पहुंचे


Vision Live/Dankaur 
पूर्व केंद्रीय मंत्री व गौतमबुद्धनगर से तीसरी बार सांसद चुने गए डॉक्टर महेश शर्मा दनकौर में नगर चैयरमैन श्रीमती राजमती देवी के बेटे दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया को शादी की बधाई देने के लिए उनके आवास पर पहुंचे। दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया ने इस मौके पर सांसद डॉक्टर महेश शर्मा को मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया। सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने नव दंपति को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखमय जीवन कामना की । वैवाहिक जीवन में बंधे दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया व उनकी नव विवाहित पत्नी प्रियंका चौधरी ने डॉ महेश शर्मा का चरण स्पर्श करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया पुत्र जय सिंह (जिला पंचायत सदस्य गौतमबुद्धनगर ) दिनांक 11 जुलाई 2024 को महीपाल ग्रीन वैली अनंगपुर चौक, सूरजकुंड रोड, फरीदाबाद में सरिता विहार नई दिल्ली के गांव आली निवासी प्रियंका चौधरी पुत्री दिनेश कुमार के साथ वैवाहिक बंधन में बंधे थे। इससे पहले भी दिनांक 7 जुलाई 2024 को दनकौर स्थित सिंघल बैंक्विट एंड फॉर्म्स में संपन्न हुए लगन सगाई समारोह में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह समेत कई दिग्गजों ने शिरकत की थी।"विजन लाइव" परिवार भी नगर चैयरमैन श्रीमती राजवती देवी के बेटे दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया के इस वैवाहिक जीवन मे प्रवेश पर नव दंपति को उनके सुखमय  जीवन की कामना करते हुए बहुत-बहुत हार्दिक स्वागत और बधाई देता है।