Vision Live/Greater Noida
गौतमबुद्धनगर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में सांसद राहुल गांधी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के विरोध में बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के खिलाफ पैदल मार्च कर विरोध प्रदर्शन किया व विरोध स्वरूप पुतला दहन का प्रयास किया।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने बताया कि कल जिस प्रकार से संसद में इस देश के लिए सबसे ज्यादा कुर्बानी देने वाले गांधी परिवार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के सांसद कुंठित मानसिकता के धनी अनुराग ठाकुर जिन्होंने सी० ए० ए० प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों को गोली मारने तक का नारा लगाया था। अब इस देश की सेवा में सदैव तत्पर रहने वाले अपने प्राणों की आहुति देने वाले गांधी परिवार के सदस्य और कांग्रेस पार्टी के सबसे बड़े व सांसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ बेहद अपमानजनक तरीके से जो कटाक्ष किया। वह हम कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को कतई बर्दाश्त नहीं है। ऐसी मानसिकता रखने वाले नेताओं को हम सड़क से लेकर संसद तक घेरने का काम करेंगे। सांसद अनुराग ठाकुर को अपने इस गिरे हुए वक्तव्य के लिए जो कल उन्होंने संसद में दिया है, देश से देश के ओबीसी समाज से देश के दलित वर्ग से और देश के उन सभी लोगों से जो इस देश को एक सूत्र में बांधे रखने के लिए अथक प्रयास करते आए हैं, उन सबसे माफी मांगनी चाहिए। देश के प्रधानमंत्री को अपने सांसद के इस वक्तव्य पर माफी मांगनी चाहिए और खेद प्रकट करना चाहिए।