Vision Live/Greater Noida
जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग को लेकर हिंदू युवा वाहिनी समिति विभिन्न हिंदू संगठनों ने एक ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा। इस मौके पर हिंदू युवा वाहिनी गौतमबुद्धनगर से पूर्व जिला अध्यक्ष चैनपाल प्रधान, गौ रक्षा दल से वेद नागर ,जनसंख्या फाउंडेशन से लखन भाटी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला अध्यक्ष चैनपाल प्रधान ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट सूरजपुर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम जिला अधिकारी गौतमबुद्धनगर को ज्ञापन पत्र दिया गया है। उन्होंने बताया कि बढ़ती जनसंख्या असंतुलन होने के कारण देश में प्राकृतिक वायु प्रदूषण अस्पताल खाद्यान्न शिक्षा बेरोजगारी कानून व्यवस्था पर्यावरण जल दोहन सामाजिक संतुलन के कारण देश में संसाधनों की कमी होती जा रही है। बढ़ती आबादी देश में एक बड़ा विस्फोटक रूप धारण करती जा रही है । देश में जनसंख्या कानून समय पर नहीं बना तो विकसित भारत का सपना भी चकनाचूर होता दिखाई दे रहा है। हमें राष्ट्र के निर्माण में देश के चहुंमुखी विकास और विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प के साथ जनसंख्या कानून बनाना जरूरी है।