Vision Live/Greater Noida
सूरजपुर स्थित जिला मुख्यालय एवं जिला न्यायालय के बीच से बेसिक शिक्षा अधिकारी के दफ्तर तरफ जाने वाली सड़क पर रेहड़ी पटरी लगाने वालो के द्वारा अवैध अतिक्रमण की समस्या के समाधान हेतु करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कोर कमेटी के सदस्य बलराज हूंण के नेतृत्व में ओएसडी संतोष सिंह को ज्ञापन देकर कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाने की मांग की।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले सूरजपुर स्थित जिलाधिकारी दफ्तर एवं जिला न्यायालय के बीच से बेसिक शिक्षा अधिकारी के दफ्तर की तरफ जाने वाली सड़क पर पिछले लंबे समय से रेहड़ी पटरी एवं जीएसटी विभाग के द्वारा पकड़े जाने वाले बड़े वाहनों की वजह से सड़क पर पूरे दिन जाम लगा रहता है जिस वजह से आम जनमानस को वहां से गुजरने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। ठेली पटरी वालों ने तो अपनी ठेलियो को बिल्कुल सड़क पर ही रख रखा है, वही जीएसटी विभाग के द्वारा पकड़े जाने वाले कमर्शियल वाहन ट्रक, ट्रैक्टर, जीप एवं अन्य बड़े वाहनों को सड़क के किनारे लगाकर खड़े करने की वजह से यह रास्ता बिल्कुल शंकरा हो जाता है। जिला न्यायालय, जिलाधिकारी कार्यालय,बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक व कंज्यूमर कोर्ट होने की वजह से यहां लोगों का आना-जाना बड़ी संख्या में लगा रहता है। लोग बहुत ही जाम की समस्या से परेशान हैं। प्रवीण भारतीय ने बताया की आज ओएसडी संतोष सिंह को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द अवैध अतिक्रमण को हटाने की मांग की जिस पर ओएसडी ने जल्द इसे हटाने का आश्वासन दिया।