Vision Live/Greater Noida
अखिल भारतीय गुर्जर शोध संस्थान में आयोजित जोंटी भाटी के द्वारा गोल्ड मेडल लाने के उपलक्ष में ऐतिहासिक कार्यक्रम हुआ जो कि जॉर्डन देश में संपन्न हुआ उसमें जोंटी भाटी जमालपुर ने कुश्ती में गोल्ड मेडल प्राप्त किया और क्षेत्र के साथ में पूरे प्रदेश का और भारतवर्ष का नाम किया। इस आयोजन में कई प्रदेशों की कुश्ती के पहलवानों ने भाग लिया, जो कुश्ती के कोच थे उनका भी स्वागत हुआ, उनके गुरु का भी स्वागत हुआ। इसमें मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री और सांसद डॉ महेश शर्मा रहे और विधायक तेजपाल नागर, जिला पंचायत के अध्यक्ष अमित चौधरी , जिला पंचायत सदस्य देव भाटी , गुर्जर शोध संस्थान की कमेटी में सेक्रेटरी योगेंद्र भाटी, कोषाध्यक्ष रूपचंद और जयकरण भाटी, प्रमुख समाजसेवी अखिल भारतीय गुर्जर शोध संस्थान की कमेटी के सदस्य सुखबीर सिंह आर्य ,केपी कसाना, राजकुमार भाटी, ओलंपिक पहलवान राजकुमार मेवला भट्टी ,एडवोकेट परविंदर भाटी ,दादरी नगर पालिका की चेयरपर्सन गीता पंडित, हरेंद्र भाटी, वनीस प्रधान, वेदपाल भाटी, पूर्व मंत्री वेद राम भाटी आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे। अपने संबोधन में सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने कहा कि कुश्ती हमारे गांव की पहचान है और इसमें बढ़-चढ़ के हिस्सा लेना चाहिए । मैं हमेशा खिलाड़ियों का उत्सवर्तक करता रहूंगा। विधायक तेजपाल नागर ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे खिलाड़ी आगे बढ़े हम पूरा उनका ध्यान रखेंगे।