Vision Live/Greater Noida
बराही मंदिर में पिछले 6दिनों से राधा कृष्ण, मां भगवती, लक्ष्मण जी की मूर्ति स्थापना की पूजा कार्यक्रम चल रहा है, आज प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व सभी मूर्तियों को शोभायात्रा के रूप में नगर भ्रमण किया। यात्रा मां दुर्गा मंदिर, पुलिस चौकी मंदिर, मोहन बाबा मंदिर, शिव मंदिर, मंशा देवी मंदिर से होते हुए नगर भ्रमण करते हुए बराही मंदिर पर पहुंची। इस कार्यक्रम का आयोजन देवा पंडित जी और उनके सहयोगियों के द्वारा किया गया ।
उसके उपरांत मूर्ति मंदिरों में स्थापित की गई ,शाम को मोहन बाबा जागरण और कल 8 तारीख को भंडारा किया जाएगा
भक्तों ने झूमते हुए शोभायात्रा में भाग लिया।
इस बीच वहां ब्रह्मानंद गिरी महाराज, देवा पंडित जी, सतपाल शर्मा , महेश ,मदन लालू हलवाई, अवनीश सक्सैना, केडी गुर्जर , प्रमोद ठाकुर, अजय शर्मा , सुनील सोनिक , ओमवीर बैसला, सुरेश शर्मा, हरीश नागर, रविंद्र मास्टर जी सैकड़ो पुरष एवं महिलाओं भक्तजनो ने भाग लिया।