जिलाधिकारी ने जगनपुर एव मंझावली के बीच प्रस्तावित लिंक रोड का किया दौरा
Vision Live/Greater Noida
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और एडीएमएलए बच्चू सिंह ने पीडब्लूडी के अधिकारियों के साथ जगनपुर और मंझावली के बीच बनने वाले लिंक रोड का मौक़े पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इससे गौतमबुद्धनगर को हरियाणा के फरीदाबाद से जोड़ने की उम्मीदें बंद गई है। दनकौर मंझावली के बीच यमुना नदी पर पुल बनकर तैयार हो गया है। यमुना पुल से लेकर जगनपुर और अट्टा गूजरान के बीच यमुना पुश्ता तक करीब डेढ़ किलोमीटर तक लंबे एप्रोच रोड बनाने की कवायद अब शुरू कर दी गई है। यहां पर कुछ एरिया सिंचाई विभाग का तो कुछ यमुना विकास प्राधिकरण तथा कुछ एरिया ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के अंतर्गत आता है। जिलाधिकारी ने दौरे के समय किसानों से भी वार्ता की और संबंधित मांगों पर भी मंथन किया। जिलाधिकारी ने बताया कि जल्द ही किसानों और सभी अधिकारियों के साथ बैठकर किसानों के मुआवज़े का मुद्दा जल्द सुलझा लिया जाएगा ।
एडीएमएलए बच्चू सिंह ने कहा कि वह किसानों के साथ बैठकर जल्द समस्या का हल निकालेगे । इस मौक़े पर ग़ज़ब सिंह प्रधान, यशराज शास्त्री, श्यौराज सिंह, लीला नागर, सतीश बीडीसी, श्रीनिवास आर्य, फिरे नागर, राजू नागर, प्रताप चौधरी, बीरन नागर, बलराज सिंह, अरविंद नागर, विजय पाल नागर, नरबीर नागर, नीरज भडाना ,नरेंद्र भडाना, ऋषि नागर ,योगेश नागर आदि लोग मौजूद रहें।