BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

नकली खाद्य पदार्थ बेचने वाले प्रतिष्ठानों की खैर नहीं

नकली खाद्य पदार्थ बेचने वाले प्रतिष्ठानों पर हो कठोर कार्यवाही:- चौ. प्रवीण भारतीय 

Vision Live/Greater Noida 
 करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिले में खाद्य पदार्थों में हो रही मिलावट के नमूनों की जांच के संबंध में सहायक आयुक्त (खाद्य)  सर्वेश कुमार को ज्ञापन सौंपा।
      करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय व मास्टर दिनेश नागर ने बताया कि जिले में अधिकतर खाद्य दुकानों पर नकली सामग्री बेची जा रही है जिससे लोग गंभीर बीमारियो से ग्रसित हो रहे है। दनकौर, बिलासपुर, जेवर, कासना, नोएडा वेस्ट, परी चौक, खेरली नहर आदि जगह पर नकली पानी, पनीर, दूध, घी, मावा, दवाइयां आदि बड़ी मात्रा में नकली बेचे जा रहे है। जिनकी बार बार शिकायत के बावजूद भी ना तो नमूने की जांच ना ही कोई कार्यवाही जिला प्रशासन कर रहा है। प्रवीण भारतीय ने बताया की की आज करप्शन फ्री इंडिया के कार्यकर्ताओं ने जिले के खाद्य पदार्थ के सभी प्रतिष्ठानों के नमूनों की जांच कर कठोर कार्यवाही करने व जेल भेजने की मांग ज्ञापन के माध्यम से सहायक आयुक्त खाद्य सर्वेश कुमार से की।
       इस दौरान कोर कमेटी सदस्य मास्टर दिनेश नागर, चिंताराम भाटी, कुलबीर भाटी, गौरव भाटी, पिंटू मास्टर आदि मौजूद रहे।