Vision Live/Yeida City
प्राकृतिक आपदाओं से बचने और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए हर व्यक्ति को पेड़ पौधे लगाने चाहिए। उपरोक्त शब्द जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने ग्राम भाईपुर ब्रह्मनान स्थित नानकेश्वर शिव मंदिर के प्रांगण में वृक्षारोपण करते हुए कहे। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कस्बा रबूपुरा के मोहल्ला सद्भावना नगर में स्थित तालाब पर शांति देवी कन्या इंटर कॉलेज रबूपुरा की सैंकड़ों छात्राओं के साथ लगभग 2000 वृक्ष रोपित किया। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि वायु शुद्धिकरण और आक्सीजन के लिए पेड़ पौधे लगाए जाने बेहद जरूरी हैं, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए वट वृक्ष बनकर उन्हें स्वस्थ जीवन दे सके। इसलिए हम सभी का दायित्व है कि सिर्फ पेड़ पौधे लगाएं, बल्कि बड़े होने तक उनकी देखभाल भी करें, तभी हमारा समाज स्वस्थ्य एवं सुरक्षित रह सकेगा।