BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

दनकौर नगर पंचायत के द्वारा छुट्टे पशुओं को पकड़ने का अभियान शुरू

Vision Live/Dankaur 
छुट्टे पशुओं को पकड़ने का अभियान दनकौर नगर पंचायत के द्वारा शुरू कर दिया गया है। आज दर्जनों छुट्टे गोवंशों को पड़कर गौशाला पहुंचाया गया। दनकौर नगर पंचायत चैयरमैन श्रीमती राजवती देवी के निर्देश पर नगर पंचायत के छुट्टा पशु पकड़ो अभियान के तहत शहर के विभिन्न इलाकों में जहां-जहां गोवंश इधर-उधर भटकते हुए मिले इन्हें श्री द्रोण गौशाला में पहुंचाया गया। दनकौर नगर पंचायत चैयरमैन प्रतिनिधि दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया ने "विजन लाइव" को बताया कि चारे  पानी के अभाव में गोवंश इधर-उधर मारे-मारे फिरते हुए रहते हैं। दनकौर शहर में इस तरह के गोवंशों को पड़कर गौशाला में पहुंचा जा रहा है ताकि वहां पर इनको चारा पानी मिल सके और रख रखा भी किया जा सके। उन्होंने कहा कि दर्जनों गोवंशों को दनकौर के विभिन्न इलाकों से पकड़ा गया है और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। उन्होंने नगरवासियों से भी अपील की है कि यदि कोई भी गोवंश इधर-उधर चारे-पानी के अभाव में भटकता हुआ मिलता है अथवा बीमार व  चोटिल अवस्था में हो तो इसकी सूचना तत्काल नगर पंचायत को दें,  नगर पंचायत तत्काल इन्हें गौशाला में पहुंचने की व्यवस्था करेगा।