विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार सूरजपुर स्थित समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर संविधान मान स्तम्भ स्थापित करने को लेकर चर्चा की गई। आरक्षण का अधिकार दिवस के रुप में मानते हुए पार्टी के लखनऊ मुख्यालय पर संविधान मान स्तंभ की स्थापना की गई। जोकि सभी जनपदों में पार्टी मुख्यालय पर संविधान मान स्तंभ की स्थापना की जानी है। जिसको जिसको लेकर बैठक में आज विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इस अवसर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि आरक्षण दिवस 26 जुलाई को समाजवादी पार्टी ने संविधान-मानस्तंभ के स्थापना दिवस के रूप में मनाने का निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा लिया गया है। क्योंकि इसी दिन महात्मा ज्योतिबा फुले द्वारा संकल्पित आरक्षण को पहली बार अपने राज्य में लागू करके शुभारंभ किया था। सामाजिक न्याय की भावना को आरक्षण के रूप में इसी दिन अमल में लाया गया था। जो आगे चलकर बाबासाहब भीमराव अंबेडकर के प्रयासों से हमारे संविधान में एक जनाधिकार के रूप में सामाजिक न्याय को सुनिश्चित करने का आधार बना। जिससे इस देश में शोषितों, वंचितों, पिछड़ों को अधिकार एवं सम्मान मिला। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर ने संविधान में सभी को बराबरी का अधिकार दिया है। और पिछड़े, शोषित, वंचितों के लिए आरक्षण की व्यवस्था कर उन्हें मुख्यधारा में जोड़ने का काम किया है। लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार की मंशा संविधान को बदलकर जनता से उनके अधिकारों को छीनने की है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी देश के संविधान की रक्षा के लिए संकलिप्त है। और किसी भी परिस्थिति में संविधान विरोधी ताकतों को संविधान से छेड़छाड़ नहीं करने दी जाएगी। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भाटी ने कहा कि आज भाजपा निजीकरण को बढ़ावा दे सरकारी संस्थानो से आरक्षण व्यवस्था खत्म करना चाहती है। समाजवादी पार्टी सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध है। पीडीए को अधिकार तब ही मिलेंगे जब उचित रूप से आरक्षण का हक सबको मिलेगा। इस मौके पर मुख्य रूप से वीरसिंह यादव, फकीरचंद नागर, इंद्र प्रधान, डॉक्टर महेंद्र नागर, कृष्णा चौहान, मनोज भाटी, युनस प्रधान, सुनीता यादव, कपिल ननका, डॉ रोहित मत्ते गुर्जर, अकबर खान, डॉ शशि यादव, मेंहदी हसन, श्याम सिंह भाटी, उपदेश नागर, रविन्द्र यादव, सुनील भाटी, दीपक नागर, कुंवर नादिर अली, मोहित नागर, सीपी सोलंकी, प्रशांत भाटी, अनीता चौहान, विनीत यादव, जितेन्द्र अग्रवाल, लखन यादव, कुलदीप भाटी, संजीव नागर, प्रतीक भाटी, वकील सिद्दकी, प्रेमपाल रावल, महेश जाटव, शादाब हुसैन, पवन जोगी, अनीस अहमद, नन्हें सिद्दकी, मुरारीलाल गौतम, देवेंद्र गौतम, धारा चौहान आदि मौजूद रहे।