BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

यूपीपीसीएल की लापरवाही:-- 4 दिन से भीषण गर्मी में ट्रांसफार्मर खराब , ग्रामीणों के सब्र का बांध टूटा

Vision Live/Rustampur 
दनकौर रबूपुरा क्षेत्र के रुस्तमपुर गांव में पिछले 4 दिन से भीषण गर्मी में ट्रांसफार्मर खराब हुआ पड़ा है। बिजली विभाग को इस खराब ट्रांसफार्मर को बदलने की कतई फुर्सत नहीं है।  उधर ग्रामवासी इस भीषण गर्मी में बिलबिलाए हुए हैं। एक ओर सरकार का दावा है कि कोई भी ट्रांसफार्मर खराब या फुकं जाने पर 72 घंटे के अंदर उसको तत्काल बदल जाएगा। किंतु जेवर विधानसभा क्षेत्र के इस रुस्तमपुर गांव में सरकार के यह नियम शायद लागू ही नहीं हो पा रहे हैं। यूपीपीसीएल कानों में तेल डालकर सोया हुआ है। सब्र का बांध टूट जाने पर ग्रामीणों ने यूपीपीसीएल के खिलाफ धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है। रुस्तमपुर गांव निवासी समाजसेविका अर्चना सिंह एडवोकेट ने "विजन लाइव "को बताया है कि रुस्तमपुर गांव में पिछले 4 दिनों से ट्रांसफार्मर फुंका हुआ पड़ा है और जिसकी सुध यूपीपीसीएल की ओर से अभी तक नहीं ली गई है। जबकि इसकी शिकायत ग्रामवासियों के द्वारा तत्काल ही बिजली विभाग के अधिकारियों को की जा चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि कनिष्ठ अभियंता, उप विभागीय अधिकारी तथा अधिशासी अभियंता से भी शिकायत की गई है, परंतु चार दिनों के बाद भी ग्रामवासियों की समस्या का कोई भी समाधान नही किया गया है। उन्होंने बताया कि अब ग्रामवासियों के सब्र का बांध टूटने लगा है। इसलिए यदि कल 01 अगस्त-2024 तक  अगर ट्रांसफर नहीं लगा तो 02 अगस्त-2024 को हम सभी ग्रामवासी मिलकर अधिकारियों का घेराव करेंगे और अपनी समस्याओं का समाधान करवाने पर विवश करेंगे।