BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

ग्रेटर नोएडा साइट-4 में विजय महोत्सव 2024 की तैयारियां शुरू

श्री रामलीला कमेटी, ग्रेटर नोएडा द्वारा होने वाले विजय महोत्सव 2024 के आयोजन की तैयारियों को लेकर बैठक हुई 
Vision Live/Greater Noida 
श्री रामलीला कमेटी, ग्रेटर नोएडा  द्वारा आयोजित  विजय महोत्सव 2024 की तैयारियों को लेकर कार्यकारणी की बैठक आयोजित की गयी। श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन हुई। अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह  ने बताया कि विजय महोत्सव 2024 कार्यक्रम के मद्देनजर ये बैठक रखी गयी थी, जिसमें 2 अक्तूबर से 13 अक्टूबर तक विजय महोत्सव 2024 कार्यक्रम साइट- 4 स्थित सेंट्रल पार्क में इस बार भी धूमधाम से मनाया जायेगा।
कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग ने बताया कि इस वर्ष 2 अक्टूबर को गाँधी जयंती पर स्कूल के बच्चों द्वारा नृत्य प्रतियोगिता का मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा तथा 12 को दशहरा पर्व व 13 अक्टूबर को भरत मिलाप व भव्य समापन समारोह आयोजित किया जायेगा। 
मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने बताया कि 2024 के विजय महोत्सव में दर्शकों  के लिए आकर्षक मेला, विशाल झूले , व अच्छे खाने पीने के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। इस बार रामलीला ग्राउंड को  लाखों रु खर्च करके बहुत सुन्दर बनाया गया है । पूरे ग्राउंड में ग्रीन ग्रास लगा दी गयी है, जिससे ग्राउंड में कही पर भी धूल मिट्टी नही होगी और दर्शक रामलीला मंचन का व मेले का भरपूर आनन्द ले सकेंगे ।
बैठक में सरदार मंजीत सिंह, मनोज गर्ग, सौरभ बंसल, हरेन्द्र भाटी , कमल सिंह आर्य, कुलदीप शर्मा, केके शर्मा, मुकुल गोयल, ओमप्रकाश अग्रवाल, इन्जीनियर श्यामवीर भाटी, अमित गोयल आदि पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।