Vision Live/Yeida City
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की ग्रुप हाउसिंग भूखंडों की योजना YEA-GH-07/2024 के अन्तर्गत भूखंडों हेतु आवेदन माँगा गया था। इस योजना के अन्तर्गत आज प्राधिकरण द्वारा 02 भूखंडों के ई-ऑक्शन की कार्यवाही संपन्न की गयी।
इनमें भूखंड संख्या GH-01A/1 सेक्टर 22D, Area 40000 sq. mtr. के सापेक्ष प्राप्त आवेदनों में M/s. Purvanchal Projects Private Limited द्वारा अधिकतम बिड प्राइस Rs.149,57,46,000/- (Rs. One Hundred Forty Nine Crore fifty seven lakh forty six thousand only) दिया गया। इस भूखंड का रिज़र्व प्राइस Rs.142,45,20,000/- नियत किया गया था। दूसरे नंबर पर मे० ऐस इंफ़्रासिटी डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड रही।
दूसरे भूखंड संख्या GH-01A/2 सेक्टर 22D, Area 20000 sq. mtr. के सापेक्ष प्राप्त आवेदनों में M/s. Eldeco Infrastructure & Properties Limited द्वारा अधिकतम बिड प्राइस Rs.96,86,73,000/- (Ninety Six Crore Eighty Six Lakh Seventy Three Thousand Only) दिया गया। इस भूखंड में शुरुवाती प्राइस Rs.71,22,60,000/- नियत किया गया था। दूसरे नंबर पर मे॰ अरिहंत बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड की बिड रही।