Vision Live/Greater Noida
दादरी नगर और आसपास के गांव में हो रही अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ सोमवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धूम मानिकपुर, दादरी स्थित बिजली घर का घेराव कर प्रदर्शन किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि भयंकर गर्मी के बीच जनपद में बिजली आपूर्ति का बुरा हाल है। दादरी नगर क्षेत्र और आसपास के गांव में स्थिति और ज्यादा खराब है। इस क्षेत्र में मात्र 5 से 6 घंटे बिजली दी जा रही है। गर्मी में बढ़ती बिजली की मांग को लेकर बिजली विभाग की कोई तैयारी नहीं थी, जिस कारण यह संकट और ज्यादा गहरा हो गया। बिजली संकट के लिए बिजली विभाग की लापरवाही एवं विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति को लेकर बड़े-बड़े दावे करने वाली भाजपा के जनप्रतिनिधि द्वारा समस्या के निदान के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है। भाजपा सरकार का बिजली देने में नाकाम साबित हो रही है। इस मौके पर मुख्य रुप से पूर्व जिलाध्यक्ष फकीर चंद नागर, सुधीर तोमर, अनीस अहमद, विपिन सैन, दीपक नागर, मोहित नागर, सुरेन्द्र नागर, जुगती सिंह, रोहित मत्ते गुर्जर, कुंवर नादिर अली, राजेश दीक्षित, जुगती सिंह, हैप्पी पंडित, प्रमोद मेंबर, प्रशांत भाटी, सुमित भारती, अक्षय चौधरी, राशिद, अनिल प्रजापति, जाकिर मुनिरी, हरवीर प्रधान, देवेंद्र भाटी, अनिल नागर, सन्नी प्रजापति, योगेश गौतम, रिजवान हैदर, बचन भाटी, राहुल गौतम, तरुण गौतम, विजेंद्र चौहान, आदि मौजूद रहे।